प्रोजेक्ट का नाम:- जैसलमेर रेलवें स्टेशन
प्रकार :- न्यूज लेटर
चरण :- दिनांक 31.10.07 को राउप्रावि इंगानप बालिका की कक्षा 7 व 8 की छात्राओं के साथ जैसलमेर रेलवें स्टेशन का अवलोकन किया गया। जैसलमेर रेलवें स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक श्री अशोक सिंह गहलोत द्वारा विधार्थियों को रेलवें स्टेशन के बारे में जानकारी दी एवं श्री मोहन सिंह मुख्य कार्यकारी अधिकारी को विधार्थियों को रेलवे स्टेशन के बारे में जानकारी देने को कहा। श्री मोहन सिंह जी द्वारा सर्व प्रथम स्टेशन पर लगी टच स्क्रीन मशीन जिससे हम रिजरवेशन तथा रेल की स्थिति का पता लगा सकते है के बारे में जानकारी दी एवं विधार्थियों से आरक्षण फार्म भी भरने सम्बंधी निर्देश दियें। उसके पश्चात रेलवे के कार्य, जैसलमेर में आने – जाने वाली गाडियों की संख्या, आय आदि की जानकारी दी। रेलवें के प्रतिक्षालय, रेस्ट हाऊस तथा रेल पटरीयां – ब्राॅड ग्रेज, मीटर ग्रेज व नेरों गेज आदि की जानकारी दी। तथा विधार्थियों से यह कहा कि वे रेलवें स्टेशनों को कभी भी गंदा न करें और न ही उनका दुरप्रयोग करें।
जैसलमेर रेलवे स्टेशन की प्रतिदिन आय 1 करोड़ 40 लाख है। जैसलमेर रेलवें स्टेशन का अभी नव निर्माण चल रहा है। यहा पर कई देशी-विेदेशी पर्यटक आते है। इस रेलवें स्टेशन पर शुक्रवार को शाही रेल ‘‘पैलेश आॅन व्हील’’ आती है। श्री मोहन जी द्वारा यह बताया किया गया कि आप शुक्रवार को दुबारा आवें ताकि आपकों शाही रेल का अवलोकन करवाया जा सकें उन्होनें बताया कि शाही रेल शुक्रवार को आती है तथा इस रेल में सभी प्रकार की सुविधाए मौजुद रहती है। यह एक आरामदायाक रेल है जो केवल विदेशीयों तथा पर्यटकों के लिए ही चलती है।
इसके पश्चात श्री सिंह जी द्वारा रेलवें की कार्यप्रणाली से भी अवगत करवाया गया। तथा वहां पर लग रहे सजावट के समान तथा उनकी गुणवता की जानकारी भी दी।
ललित कुमार पुरोहित
कलस्टकर काॅडिनेटर,
जैसलमेर
By: Dev!
- Created By
- School
- Address
- Class
- /li>